Maruti Suzuki FTE Recruitment 2024 : नए प्लांट में 500 पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू
Maruti Suzuki FTE Recruitment 2024
Maruti Suzuki (New Plant) FTE: मारुति अथवा सुजुकी का नया प्लांट जो कि खरखौदा (सोनीपत) हरियाणा मे लगाया जा रहा हैं उसके लिए कम्पनी द्वारा Fixed Term Employee (FTE) की भर्ती की जा रही है। यह भर्ती केवल खरखौदा प्लांट के लिए की जा रही हैं एवं इसका मारुति सुजुकी के किसी अन्य प्लांट और लोकैशन से कोई सम्बन्ध नहीं हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जो भी योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उन्हे मारुति अथवा सुजुकी के नए प्लांट में पोस्ट किया जाएगा। खरखौदा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लगभग 65 किलोमीटर तथा अंतराज्यीय बस टर्मिनल दिल्ली से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं
Maruti Suzuki New Plant
Company Name | Maruti Suzuki India limited |
Job Location | Kharakhauda (Sonipat) |
Job Type | Fixed Term Employee (FTE) |
Job Duration | One Year |
Maruti Suzuki (New Plant) FTE Recruitment
Qualification: 10th (40% Minimum) + ITI Pass (Mechanical Trades)
Age Limit: 18 to 26 Year
कार्य काल: एक वर्ष
Salary: भर्ती परीक्षा के लिए बुलाये गए उम्मीदवारों को वेतन की जानकारी लिखित परीक्षा से पहले साझा की जाएगी
अन्य सुविधाएं: यूनिफॉर्म तथा कार्य के दौरान खाना, चाय- नास्ता (रियायती दरों पर)
छूटियाँ तथा अन्य वैधानिक लाभ: सरकारी नियमों के अनुसार
कम्पनी द्वारा चुने हुए उम्मीदवारों को खरखौदा (सोनीपत) में जोइनिग के समय अधिकतम 7 दिन की रहने की सुविधा निःशुल्क दी जाएगी।
मारुति सुजुकी FTE भर्ती प्रक्रिया
- ऑनलाइन टेस्ट होगा
- साक्षात्कार होगा
- मेडिकल चेक-अप होगा (कलर ब्लाइन्ड अनुमति नहीं है)
- जॉइनिंग
- ट्रैनिंग
Maruti Suzuki FTE Apply Online
Vision India, Sun Bright Group, Shapers Consultants मारुति सुजुकी अथवा सुजुकी मोटर्स के हिरिंग पार्टनर है इन तीनों पार्टनर्स के द्वारा भर्ती आयोजित की जाती हैं सभी का आवेदन फॉर्म लिंक नीचे दिया गया हैं
FTE Online Registration | |
1. Apply Online (Sun Bright) | Click Here |
2. Apply Online (Shapers Consultants) | Click Here |
3. Apply Online (Vision India) | Click Here |
नोट: मारुति सुजुकी कंपनी की सभी भर्तियाँ निःशुल्क होती है ठगों से सावधान रहे।